हरदोई , दिसम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह अवध ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत मैनेजर की लाइसेंसी राइफल से गोली लग गई। उन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल लाया गया।जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया गया कि राईफल साफ करते समय यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के अंनग बेहटा निवासी अवधेश कुमार (72) अवध ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात रहे हैं। करीब 12 वर्ष पहले वह मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुई है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को घर में अपनी लाइसेंस से राइफल को साफ कर रहे थे। उसी समय अचानक फायर हुई और गोली अवधेश के पेट मे लग गई। जिससे घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने कुछ देर तक इलाज करने के बाद हालत नाजुक देखकर लखनऊ ले जाने की सलाह दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित