जयपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की महिला चयन समिति ने शनिवार को 16 सदस्यीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम घोषित की।

संघ के तदर्थ समिति के संयोजक डी डी कुमावत ने बताया कि बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2025- 26 में सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली राजस्थान सीनियर महिला टीम का चयन आरसीए द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला ट्रॉफी चैलेंजर ट्रॉफी में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

आरसीए की 16 सदस्यीय टीम में आयूषी गर्ग, डिम्पल कंवर, चंद्र ज्योत्सना भाटी, संगीता कुमावत, सिद्धी पवन शर्मा, सुमन मीना, ज्योति चौधरी, सोनल कलाल, शनु सेन, कौशल्या चौधरी, अक्षिता माहेश्वरी, बबीता मीना, सुमित्रा जाट, अर्चना योगी, याना वर्मा और गंगा शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित