कोरबा, सितम्बर 28 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आरक्षक कृष्ण कुमार खरिया (34) की मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें लगा कि वह अब भी जिंदा है। आनन-फानन में शव को मुक्तिघाम से वापस निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोबारा जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार आरक्षक कृष्ण कुमार खरिया को बीते दिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। कृष्ण कुमार खरिया कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ थे। उनका पैतृक निवास उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैसमा के बगबुड़ा में है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरक्षक की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी।

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित