चटगांव , नवंबर 28 -- टेक्टर बंधुओं, हैरी टेक्टर (नाबाद 69) और टिम टेक्टर (32) की शानदार बल्लेबाजी के बाद मैथ्यू हम्फ्रीज (चार) और बैरी मक्कार्थी (तीन) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने बंगलादेश को पहले टी-20 मुकाबले में 39 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैथ्यू हम्फ्रीज को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश को शुरुआत में मैथ्यू हम्फ्रीज और मार्क ऐडेर के कहर का सामना करना पड़ा। इस दोनों गेंदबाजों ने बंगलादेश के तीन विकेट मात्र पांच रन के स्कोर पर झटक लिये। छठें ओवर में बैरी मक्कार्थी ने सैफ हसन छह को आउटकर बंगलादेश को चौथा झटका दिया। इसके बाद मो. तौहीद हृदोय और जाकेर अली की जोड़ी ने पारी काे संभलाने का प्रयास किया। 12वें ओवर में मक्कार्थी ने जाकेर अली (20) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद मो. तौहीद हृदोय के अलावा कोई भी बंगलादेश का बल्लेबाज आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका। बंगलादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट 142 रन ही बना सकी और मुकाबला 39 रनों से हार गई। मो. तौहीद हृदोय ने 50 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 83 रनों की पारी खेली। मुस्तफिज़ुर रहमान दो रन बनाकर नाबाद रहे।

आयरलैंड के लिए थ्यू हम्फ्रीज ने चार और बैरी मक्कार्थी ने तीन विकेट लिये। मार्क ऐडेर को दो विकेट मिले।

इससे पहले बंगलादेश ने गुरुवार रात टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने टेक्टर बंधुओं, हैरी और टीम के शानदार प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 181 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टेक्टर बंधुओं ने आयरलैंड की पारी के दोनों छोर पर बड़े छक्के मारे। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। पांचवें ओवर में तनजीम हसन साकिब ने पॉल स्टर्लिंग 18 गेंदों में 21 रन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। टिम टेक्टर 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुये। लोर्कान टकर (18) और कर्टिस कैमफर (24) रन बनाकर आउट हुये। हैरी टेक्टर ने 45 गेंदों में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित