रायसेन , दिसंबर 12 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 700 पेटी शराब जब्त की है।
आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभागीय दल ने शुक्रवार सुबह ग्राम चंदौड़ा में छापामार कार्रवाई की। यहां संचालित अवैध शराब फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में शराब बनाने का काम किया जा रहा था। यह कार्रवाई तीन जिलों की आबकारी विभाग की टीम सहित पुलिस की टीम ने की। मौके से 700 पेटी शराब के अलावा बारदाना और कई सामग्री भी जप्त की गई है। कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित