भीलवाड़ा , नवंबर 15 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त दल ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हथकढ़ शराब जब्त करके कच्ची शराब नष्ट की।
आबकारी विभाग के सू्त्रों ने शनिवार को बताया कि आबकारी एवं पुलिस दल ने शुक्रवार को चोलियों का खेड़ा गांव में शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देकर 110 लीटर हथकढ़ शराब और 2400 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। इसके अलावा, चार लोहे के डेक, 25 ड्रम और अन्य उपकरण भी जब्त किये गये। अवैध शराब को खेतों, कुओं और नाडियों के पास छिपाकर रखा गया था। मौके पर शराब बनाने के लिए तैयार वॉश भी बड़ी मात्रा में मिला, जिसे नष्ट किया गया। अवैध हथकढ़ शराब छोटे-छोटे कंटेनरों में छिपाकर रखी गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित