रायपुर , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) ने धान खरीदी व्यवस्था में लगातार सामने आ रही समस्याओं के विरोध में शुक्रवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया।
रायपुर में मंडी गेट के बाहर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल और रायपुर जिला अध्यक्ष नवनीत नन्दे ने किया। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
आप ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेशभर में धान खरीदी केंद्रों में रकबा कम किए जाने, टोकन कटने में गड़बड़ी और खरीदी की दैनिक सीमा घटाने जैसी समस्याओं ने किसानों को भारी परेशानी में डाल दिया है। श्री उत्तम जायसवाल ने कहा कि कई जगह गिरदावरी में त्रुटियां निकालकर किसानों का रकबा कम कर दिया गया है। किसानों को टोकन के लिए लंबी लाइन में चार-पांच दिन इंतजार करना पड़ रहा है। कई समितियों में प्रतिदिन केवल 700-800 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है, जबकि क्षमता कम से कम 1400-1500 क्विंटल की है।
पार्टी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कुछ केंद्रों में किसानों से अधिक वज़न लिया जा रहा है, जो सीधी लूट है। उन्होंने बागबाहरा की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि टोकन न मिलने की निराशा में एक किसान ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। नेताओं ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार का किसान विरोधी रवैया अब स्पष्ट हो गया है।
विज्ञप्ति में कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो पार्टी प्रदेशभर में इससे भी बड़े आंदोलन करेगी। धरना प्रदर्शन में प्रदेश, जिला और विभिन्न विंगों के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित