अयोध्या , नवम्बर 11 -- आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को घोषणा किया कि 12 नवंबर से सरयू अयोध्या से संगम प्रयागराज तक "सामाजिक न्याय यात्रा" की शुरुआत होगी और इस यात्रा का समापन 24 नवंबर को प्रयागराज संगम पर होगा।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य बेरोजगारी, आर्थिक संकट और सामाजिक अन्याय के खिलाफ जनजागरण करना है। यह राजनैतिक यात्रा नहीं है यह सामाजिक न्याय यात्रा है। इस सामाजिक न्याय यात्रा में युवा, किसान, शिक्षक और समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित