अमरोहा , नवंबर 01 -- देवउठनी एकादशी पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद अमरोहा जिले में ग्रामीण भारत का प्रसिद्ध महाभारत कालीन सरकारी तिगरी मेला आधी-अधूरी तैयारियों के बीच आरंभ हो गया। मेला छह नवंबर तक चलेगा। प्रयागराज महाकुंभ में महत्वपूर्ण आकर्षण रहे आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियर , आईआईपी बाबा दो नवंबर को तिगरी मेले में अपने विचार साझा करेंगे। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश के साधू-संतों के शामिल होने के दौरान अलग- अलग विशेषताओं को लेकर साधू-संतों की चर्चा सुर्खियों में रही थी। उनमें से एक जो युवाओं में काफ़ी लोकप्रिय माने जाते हैं आईआईटीयन बाबा इस बार मेला स्थल पर आयोजित होने वाले यूथ कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे और ग्रामीण भारत के युवाओं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने,हायर एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम और मेंटल हेल्थ जैसे कार्यक्रम की जानकारी साझा करेंगे।
गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने और कनाडा समेत विदेशों में तीन लाख रुपये प्रति माह की अच्छे पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ने के बाद आईआइटीयन बाबा धर्म और संन्यास की राह पर चल पड़े।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित