सोफिया , जनवरी 01 -- बुल्गारिया ने नये साल के दिन गुरुवार को यूरोज़ोन में शामिल होकर यूरो को अपनी आधिकारिक मुद्रा के रूप में अपना लिया। इससे यह यूरो क्षेत्र का 21वां सदस्य बन गया है।
यूरो ने बुल्गारिया की आधिकारिक मुद्रा के तौर पर लेव की जगह ली है। नयी मुद्रा में और आसानी से बदलाव सुनिश्चित करने के लिये बुल्गारियाई लेव जनवरी महीने के दौरान यूरो के साथ चलन में रहेगा। एक फरवरी से यूरो देश की एकमात्र कानूनी मुद्रा बन जाएगी। एक जनवरी से 30 जून तक बैंकों और डाकघरों में लेव को यूरो में बदलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस अवधि के बाद मुद्रा विनिमय पर शुल्क लगेगा।
बुल्गारियाई राष्ट्रीय बैंक ने कहा है कि वह लेव को यूरो में अनिश्चित काल तक बदलेगा। जब तक आवश्यक होगा यह प्रक्रिया जारी रहेगी। बैंक ने यह भी कहा कि यूरो और लेव में सामान और सेवाओं की अनिवार्य दोहरी कीमत आठ अगस्त, 2026 को समाप्त हो जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित