मुंबई , अक्टूबर 28 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को शिवसेना (ठाकरे गुट) नेता आदित्य ठाकरे पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वोटों में हेराफेरी के उनके आरोप हास्यास्पद हैं और चुनाव आयोग पहले ही उनके आरोपों का कई बार जवाब दे चुका है।

श्री फडणवीस ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "हम आदित्य ठाकरे को अच्छी तरह जानते हैं। वोटों में हेराफेरी के उनके आरोप हास्यास्पद हैं - जैसे 'चूहा ढूँढने के लिए पहाड़ खोदना। चुनाव आयोग पहले ही उनके आरोपों का कई बार जवाब दे चुका है।"उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को पहले से ही पता है कि वे आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हार जाएँगे और इसी वजह से वे वोट चोरी का आरोप लगाकर पहले से ही बहाने बना रहे हैं।

श्री फडणवीस ने कैबिनेट के कई फैसलों की जानकारी देते कहा कि भारी बारिश से प्रभावित किसानों को कुल 8,000 करोड़ रुपये वितरित किए गए और अतिरिक्त 11,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। अगले 15-20 दिनों के भीतर, 90 प्रतिशत प्रभावित किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में धनराशि प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा किसानों के शोषण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने खरीद केंद्रों पर अपनी उपज बेचने वाले किसानों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए केवल पंजीकृत किसानों की उपज ही खरीदी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने सोलापुर-तुलजापुर-धाराशिव रेलवे लाइन के लिए संशोधित योजना को मंजूरी दी, जिसकी लागत 3,295 करोड़ रुपये है जिसे राज्य और केंद्र सरकारों के बीच बराबर-बराबर साझा किया जाएगा। यह परियोजना पंढारपुर और तुलजापुर में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी। इसके साथ सात लाख से अधिक नागरिकों के साथ परामर्श के बाद तैयार की गयी विज़न 2047 योजना में 2030, 2035 और 2047 के लक्ष्यों की रूपरेखा दी गई है। इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित