कोटा , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में कोटा के विधायक संदीप शर्मा ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की नींव रखी और उनके इस स्वप्न को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार करने का काम कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी शहर (भाजपा) कोटा की ओर से आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेयी ने विकसित राष्ट्र के लिए सृदढ़ आधारभूत संरचना की आवश्यकता को समझा और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना बनाकर देश के चारों कोनों के बड़े छोटे 28 शहरों को 4 - 6 लेन राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम कॉरीडोर भी उन्होंने ही शुरू करवाया। देश का पहली मुम्बई पुणे एक्सप्रेस वे अटल बिहारी जी के काल में ही बना। उन्होंने ग्रामीण भारत की क्षमता और तत्कालीन दुर्दशा को भी देखा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाकर गांव-गांव तक विकास को पहुंचाया। इसके अलावा सॉफ्टवेयर विकास के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिक कार्यदल का गठन किया, वहीं देश में विद्युतिकरण को गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विद्युत नियामक आयोग का भी उन्होंने ही गठन किया था। टेलीकॉम नीति से मोबाइल नेटवर्क को बढ़ाया देने का श्रेय भी उन्हें ही है। सर्व शिक्षा अभियान भी उन्हीं की देन है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित