अलवर , अक्टूबर 11 -- राजस्थान में अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में शाम को भूरा सिद्ध के समीप चुंगी के पास मोटर साइकिल पर आये दो युवकों ने एक आटा चक्की पर गोलियां चलाई।
अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। श्री कांबले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना किसी आपसी रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है। हालांकि अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित