रायपुर , दिसंबर 11 -- ) छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित राज्य की सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिताओं में शुमार 'बस्तर ओलंपिक 2025' का संभाग स्तरीय दौर आज से शुरू होने जा रहा है।
11 से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देश की नामी हस्तियों की उपस्थिति इसे खास बनाने वाली है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। बस्तर की पारंपरिक खेल संस्कृति, जनजातीय कला-विरासत और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित यह आयोजन अब राज्य के खेल कैलेंडर में एक खास पहचान बना चुका है।
छह बार की विश्व विजेता और लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम आज उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगी। पद्म भूषण, पद्मश्री और खेल रत्न से सम्मानित यह अंतरराष्ट्रीय स्टार बस्तर ओलंपिक में पहली बार भाग ले रही हैं। इसके अलावा भारतीय फुटबॉल के दिग्गज, पूर्व टीम इंडिया कप्तान और पद्मश्री-अर्जुन पुरस्कार विजेता बाइचुंग भूटिया 13 दिसंबर को होने वाले समापन समारोह में विशेष अतिथि होंगे। उनकी मौजूदगी युवा फुटबॉलरों के लिए बड़ी प्रेरणा मानी जा रही है।
पिछले वर्ष बस्तर ओलंपिक की सफलता ने इसे राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इसकी सराहना की थी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़कर सकारात्मक दिशा प्रदान करना और नक्सल प्रभावित इलाकों में विश्वास एवं शांति का वातावरण मजबूत करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित