आजमगढ़ , अक्टूबर 20 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के चौरी बेलहा पीजी कॉलेज तरवां में छोटी दीपावली पर्व अनूठे अंदाज में मनाया गया,यहां चंद्रदीप सिंह हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों एवं प्रबंध तंत्र ने हॉकी के मैदान में 11000 दीप जलाकर पूरे मैदान को रोशनी से जगमग कर दिया।
कॉलेज के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि यह दीप जलाने का कार्य जब से यहां की अकादमी स्थापित हुई है तब से लगातार किया जा रहा है । इस दीप जलाने का एक उद्देश्य है कि जिस तरह हाथी का मैदान दीपों के प्रकाश से जगमगा रहा है,वैसे ही यहां के खिलाड़ियों का जीवन भी प्रकाशमय बना रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित