आजमगढ़ , जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए एंड्राइड मोबाइल फोन की बरामदगी अभियान जारी रखा है । इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने गुरुवार को खोए हुए 221 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है । जिसकी कीमत 59 लाख रुपए बताई गई है ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि वर्ष 2024 से अब तक 2804 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं ,जिसकी कीमत 7 करोड रुपए से अधिक है । गुरुवार को बरामद 221 फोन मोबाइल स्वामियों को सिपुर्द किया जा चुका हैं ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित