आजमगढ़ , दिसंबर 8 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी 'पीएम किसान' एप व निवेश योजना के जरिए 110 करोड़ रुपये के अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है ।
इस मामले में देश के चार राज्यों में विभिन्न जिलों के रहने वाले कुल 15 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 23 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 15 सिम, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दो कारें बरामद की गई हैं। इस बड़ी कार्रवाई के बाद साइबर क्राइम थाना आज़मगढ़ की पुलिस टीम को 25,000 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि एक दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान 30 नवंबर को परवेज अन्सारी व मो कलीम को गिरफ्तार किया गया। जिसमें मुखबिर व तकनीकी इनपुट के आधार पर ज्ञात हुआ कि मुख्य वांछित अभियुक्त समद उर्फ इमरान अपने गैंग के सदस्यों के साथ लखनऊ में किसी बड़े साइबर फ्रॉड की तैयारी में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम लखनऊ पहुंचे। हुसड़िया चौराहे के पास दबिश देकर इमरान उर्फ समद व अर्जुन सिंह को सात दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर दो होटलों में छापेमारी कर 13 अन्य अभियुक्त पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित साइबर फ्रॉड रैकेट संचालित कर रहे थे। इस गैंग द्वारा इंस्टाग्राम आईडी "अकाउंटवाला 9334" बनाकर लोगों को खाते/एटीएम/सिम देने पर मोटा कमीशन देने का झांसा दिया जाता था। खाता धारकों से एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम व बैंक विवरण प्राप्त किया जाता था। गैंग के तकनीकी सदस्य एपीके फाइल तैयार कर (पीएम किसान योजना, ई-चालान,) व्हाट्सऐप पर भेजते थे, जिससे पीड़ितों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से धन निकाल लेते थे।
कॉरपोरेट/करेंट खातों में धोखाधड़ी से प्राप्त धन को इन्हीं फर्जी खातों के माध्यम से निकालकर व ट्रांसफर कर गैंग अपना कमीशन प्राप्त करता था। पकड़े गए मोबाइलों की प्रारंभिक जांच में 121 बैंक खातों से जुड़ी सूचनाएँ आई जिसमें कुल 31 बैंक खातों पर व 186 एनसीआरपी (नैनीताल रूद्रपुर व आन्द्रप्रदेश) में शिकायते दर्ज है ।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दूसरो के बैंक खातो का प्रयोग करके अन्य राज्यों से जरिये एटीएम पैसो कि निकासी करते है, जिससे उनकी पहचान न हो सके। गिरफ्तार ठगों में इमरान अली उर्फ समद निवासी रामपुर,सुल्तान अंसारी निवासी गिरीडीह झारखण्ड,अंकित कुमार निवासी दिल्ली,सरफराज निवासी रायपुर, छत्तीसगढ़,आदेश सिंह निवासी कानपुर,अमन प्रताप निषाद निवासी सोनभद्र,अमित सिंह निवासी गाजीपुर,अतुल सिंह चौहान निवासी शाहजहाँपुर,विनायक मालवीय निवासी सोनभद्र,अर्जुन सिंह निवासी सोनभद्र,अतुल आनन्द निवासी चन्दौली,पकंज पाण्डेय निवासी चन्दौली,अभिनव उर्फ मोनू चौरसिया निवासी रिगौली बाजार गोरखपुर, चन्द्रभूषण सिंह निवासी गाजीपुर और ब्रिजेश कुमार निवासी कैमूर भभूआ बिहार शामिल हैं ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित