आजमगढ़, नवम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के कंधरापुर क्षेत्र में अनवरगंज बाजार में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात आजमगढ़- फैजाबाद मार्ग पर आजमगढ़ की ओर से सवारियां लेकर आ रहा कि अनवरगंज बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए ।इस हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित