आजमगढ़ , दिसंबर 11 -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर अतरौलिया के पास गुरुवार की सुबह प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले से दर्शन कर रहे कर लौट रहे श्रद्धालुओं से खचाखच भरी एक टाटा पिकअप वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महिलाओं व बच्चों समेत 24 लोग घायल हो गए ।

उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अभय राज पांडे ने बताया कि यह हादसा थाना क्षेत्र के एनएच 233 पर सिकंदरपुर चौराहे के समीप सुबह लगभग 11 बजे हुआ । लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग तत्काल वहां पहुंच गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची अतरौलिया थाने की पुलिस घायलों की मदद में जुट गए ।घायलों को नजदीकी 100 सैया अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं अस्पताल में इतने अधिक संख्या में घायलों के पहुंचते ही अफ़रा तफरी मच गई और डॉक्टर स्टाफ नर्स की टीम तत्काल लोगों के इलाज के लिए जुट गई ।

पुलिस के अनुसार सभी घायल देवरिया जनपद के रुद्रपुर छितई बाजार (भोजपुरिया टोला) के रहने वाले हैं । जो अंबेडकर नगर जनपद के गोविंद साहब मेले में जाने के लिए गांव से ही पिकअप करके दर्शन करने आए हुए थे, बृहस्पतिवार सुबह दर्शन कर वापस घर जा रहे थे कि यह हादसा हो गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित