आजमगढ़, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में शातिर अपराधी को घायल अवस्था में धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश ने 10 दिन पूर्व पल्हनी क्षेत्र में एक महिला की चेन लूटी थी। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा/मिसफायर कारतूस, लूटी गई चेन, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मुठभेड़ में उसका साथी पिंकेश फरार है, जिसकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
पुलिस उपाधीक्षक शुभम तोदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल एक आरोपी अवैध असलहा और लूटी गई चेन के साथ बाइक से बिहार भागने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने इटौरा (टेउखर) नहर पटरी के करनपुर पुल के पास चेकिंग शुरु की। इस बीच बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा और फिसलकर गिर पड़ा। गिरते ही पुलिस टीम पर फायर करने लगा । पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हुआ है । गोली उसके पैर में लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित