आज़मगढ़, अक्टूबर 8 -- आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने अनुशासनहीनता और लापरवाही पाए जाने पर आज दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
डॉ. कुमार ने महाराजगंज थाने में तैनात आरक्षी मुकेश कुमार को राज्यपाल के कार्यक्रम से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित किया है जबकि अहिरौला थाने के उप निरीक्षक उदय शंकर तिवारी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल करने में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित