आजमगढ़ , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जमुआमा गांव में चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात गांव के निवासी सभाजीत राम के घर चोरों ने पीछे से खिड़की का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर कीमती सामान उठा ले गए । पूरा परिवार कानपुर में अपने बड़े बहू के यहां छठ का पर्व मनाने के लिए गया हुआ था , सभाजीत अपने घर पर अकेले आगे के कमरे में सोए हुए थे । पीछे से चोर खिड़की के रास्ते से घुसकर सारा सामान उठा ले गए ।

आज सुबह चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी गयी। तहरीर में नगदी और आभूषण मिलाकर कुल 20लाख रुपए की चोरी किए जाने की प्राथमिक की दर्ज कराई गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित