अलवर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में अलवर जिले में दीपावली के अवसर पर आग और पटाखे से तीन लोग झुलस गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल डिग्गी रामानंद नगर निवासी लक्ष्मी कंवर (70) रात में घर में लड्डू गोपाल को भोग लगा रही थीं। इसी दौरान नीचे रखे दीपक से उनकी साड़ी में आग लग गयी। आग की लपटों में घिरी लक्ष्मी कंवर को बचाने पहुंचे उनके पुत्र शैतान सिंह के भी हाथ जल गये। दोनों को गंभीर हालत में सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना के तहत तिजारा थाना क्षेत्र में बालक तरुण सैनी घर पर अनार बम चला रहा था, तभी अचानक बम उसके हाथ में फट गया। इससे बालक का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गये। परिजनों ने तुरंत उसे तिजारा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में अलवर भेज दिया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित