आगरा, सितंबर 29 -- आगरा में 23 साल से फरार कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर का सक्रिय सदस्य और 50 हजार का इनामी बदमाश बबलू टाइगर को थाना डौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने सोमवार को बताया कि 2002 में एक व्यक्ति को अगवा किया था। उसके बाद से बबलू टाइगर फरार था। चंबल के नामी डकैत रहे निर्भय गुर्जर के गैंग से जुड़े बदमाशों ने 2002 में आगरा के पिढौरा इलाके में 18 साल के ओमप्रकाश का अपहरण किया था। अपहरण के बाद बदमाशों ने ओमप्रकाश को डकैत निर्भय गुर्जर को सौंप दिया था। ओमप्रकाश के पिता से 11 लाख 51 हजार 151 रुपए की फिरौती मांगी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित