आगरा , जनवरी 02 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में युवक की गोली मार कर हत्या करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि वारदात में शामिल दो अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पारौली में 31 दिसंबर को सुबह नौ बजे अजय की गोली मार कर हत्या कर दी थी। ये हत्या उस वक्त हुई जब अजय परचून की दुकान से सामान खरीद रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक अजय की गांव के ही रहने वाले सुभाष से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते सुभाष ने अपने चाचा सत्य प्रकाश से लाइसेंसी बंदूक छीन कर सुभाष ने अजय को गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के दौरान सुभाष का भाई मोहन भी मौजूद था। दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद से मुख्य आरोपी सुभाष उसका भाई मोहन और चाचा सत्य प्रकाश फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित