आगरा , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस के एक सशस्त्र मुठभेड़ में बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अटूस गांव निवासी दीपक के साथ उसके तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए हैं। बदमाशों के कब्जे से चोरी का 90 किलो तांबा भी बरामद हुआ है। दीपक और उसके साथियों ने चार जनवरी की रात में तांबा फैक्ट्री में चोरी की वारदात की थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी कि बदमाश फिर से चोरी की वारदात करने जा रहे हैं लिहाजा पुलिस ने अटूस गांव के पास बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाही में दीपक के गोली लग गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित