आगरा , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के ताजगंज क्षेत्र में सोमवार को सगे भाइयों के बीच मारपीट में छोटे भाई की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि ताजगंज इलाके के बजहेरा गांव में सगे भाई मुकेश और किशन के बीच मारपीट हो गयी। आरोप है कि बड़े भाई किशन ने छोटे भाई का गला दबाया और उसके सिर में प्रहार किया, जिससे मुकेश की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मुकेश की मौत की सही वजह सामने आएगी लेकिन प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित