आगरा , नवंबर 07 -- तीन दिवसीय जूता उद्योग का महा कुंभ मीट एट आगरा का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने सींगना स्थित ट्रेड सेंटर में शुभारम्भ किया। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर एंड एक्सपोर्ट चैंबर 17 वां मीट एट आगरा में कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन करवा रहा है। इस मौके पर मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में देश भर के बड़े उद्योग घराने और कई मल्टी नेशनल कंपनियां लगाने आ रहीं हैं। आगरा जूता बनाने का हब और हमारा प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार दे सकें। इसके अलावा प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है ताकि इंडस्ट्री लग सके। शुक्रवार 7 नवंबर को शुरू हुआ ये कार्यक्रम 9 नवंबर तक चलेगा जिसमें हजारों की तादात में उद्यमियों का जमावड़ा रहेगा।

दरअसल आगरा का जूता कारोबार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, लिहाजा जूता व्यापार को तेजी से आगे ले जाने और नई नई तकनीकियों की जानकारी के लिए कार्यक्रम 17 वां कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत के अलावा 15 देशों के लोग शामिल हो रहे हैं। प्रदर्शनी में फुटवियर बनाने की नई नई तकनीकी से जुड़ी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है ।करीब 250 ऐसी स्टॉल लगाई गईं हैं जिन पर फुटवियर उद्योग से जुड़े मैटेरियल और अत्याधिक मशीनें देखने को मिल रहीं हैं, साथ ही जूते की न इस कार्यक्रम को खास बात ये है कि एक छत के नीचे फुटवियर निर्माता, मशीनों के निर्माता और ग्राहक देखने को मिल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित