आगरा , सितंबर 12 -- उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस में आठ अक्टूबर को सुनार दंपत्ति से हुई लूटपाट का खुलासा करते हुये आरोपी जीजा साले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि डौकी इलाके में सुनार संजय कुमार और उनकी पत्नी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल कर चांदी और सोने के जेवरात से भरा थैला छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस बदमाशों की सुरागकशी में लगी थी। इस बीच एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को साले और जीजा को गिरफ्तार किया है। साला मनमोहन और जीजा सूरज ने मिलकर लूट करने की साजिश रची और अपने दो दो साथियों से लूट की वारदात करवाई थी। पुलिस ने अभी तक डेढ़ किलो चांदी और सोने के कुछ जेवरात बरामद कर लिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित