आगरा , जनवरी 08 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के बमरौली कटारा क्षेत्र में गुरुवार को गुरुवार को सबमर्सिबल का तार डालने को लेकर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि तार डालने को लेकर एक ही परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि भूरा नामक व्यक्ति को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। आरोप है कि पहले लाठी डंडों से पीटा गया उसके बाद गला भी दबाया गया। थाना बमरौली कटारा इलाके पावावली गांव में हुई हत्या के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। भूरा की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस को कई नाम बताए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित