आगरा, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सिकंदरा इलाके में शनिवार सुबह फुट ओवर ब्रिज पर पुलिस के निलंबित सिपाही का शव मिला है।
पुलिस के अनुसार शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है बल्कि पास में ही कुछ संदिग्ध पदार्थ भी मिला है जिसको चूहा मारने की दवाई बताया जा रहा है। मृतक सिपाही विवेक की तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी और पिछले तीन महीने से निलंबित चल रहा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद सिपाही की मौत की सही वजह सामने आएगी। बताया जा रहा है कि मूल रूप से बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी मृतक सिपाही विवेक की पूर्व में तैनाती आगरा के थाना पिनाहट में थी। 2024 में छुट्टी लेकर जाने के बाद वापसी नहीं आए और गैर हाजिर हो गए थे लिहाजा सस्पेंड किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित