आगरा , दिसंबर 09 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के बमरौली कटरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर नौ माइल स्टोन के पास आज सुबह करीब दस बजे यह हादसा उस समय हुआ जब सात सवारियों को लेकर ऑटो रिक्शा फतेहाबाद की तरफ से आ रहा था कि विपरीत दिशा से एक प्राइवेट बस ने ऑटो में टक्कर मार दी।

इस हादसे में ऑटो रिक्शा पर सवार राजू (55) और मोनी बाबा (75) की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने भेज दिए हैं। इस हादसे में घायल पांच सवारियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में से दो लोगों की हालत बेहद नाजुक है। हादसे के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है लेकिन मौका देख कर बस चालक फरार हो गया। फरार बस चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित