आगरा , अक्टूबर 31 -- शोध छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी प्रोफेसर डॉक्टर गौतम जैसवार को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। शुक्रवार सुबह को थाना न्यू आगरा की पुलिस ने प्रयागराज से एक हॉस्टल से गिरफ्तार किया था। प्रोफेसर गौतम जैसवार दुष्कर्म के केस में स्टे लेने की फिराक में था उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर गौतम जैसवार पर आरोप है कि शोध छात्रा को शादी का झांसा दिया और दो साल तक दुष्कर्म किया। छात्रा ने थाना न्यू आगरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद 26 अक्टूबर को केस दर्ज हुआ था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित