आगरा , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को दिन दहाड़े हुयी फायरिंग से दहशत फैल गयी।

जानकारी के मुताबिक हरीपर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट में दोपहर करीब एक बजे मोटर साइकिल पर तीन युवक जा रहे थे। मार्केट की एक दुकान पर काम करने वाला युवक भीड़ में मोटर साइकिल से टकरा गया। इसी बात को लेकर मोटर साइकिल सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक ने गोली चला दी। गोली चलते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस बीच दुकानदारों के आ जाने से तीनों युवक मौके से अपनी मोटर साइकिल छोड़ कर भाग गए। इनमें से दो युवक एक दुकान में घुस गए और दुकान का शटर से बंद कर लिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुकान से दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि तीसरा आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मोटर साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है जबकि तीसरे युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित