आगरा , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में मंदिर से छत्र चुराने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मंदिर से छत्र चुराने के आरोपी हैदर, राजू और अमन से तीन किलो 450 ग्राम चांदी और 70 हजार की नकदी भी बरामद की है। बदमाशों ने चांदी का छत्र चुरा कर चांदी की बिस्किट में तब्दील कर लिया था। 31 दिसंबर की रात को थाना न्यू आगरा इलाके में राधा रानी मंदिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित