आगरा , अक्टूबर 01 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा में एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आठ किलो चरस बरामद की। बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

नशे की इस खेप की सप्लाई आगरा में ही होनी थी उससे पहले ही एसटीएफ ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ को काफी लंबे वक्त से चरस तस्करी को सूचना मिल रही थी जो नेपाल से आगरा और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई हो रही थी।

एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि बिहार के रक्सौल के रहने वाले विनय ने नेपाल बॉर्डर पर रोशन शाह को पैकेट दिया था और कुछ रूपये भी दिए थे। 30 सितंबर को आगरा किला के सामने शाम को करीब आठ बजे नेपाली नागरिक रोशन शाह एक बैग में 8 पैकेज का लेकर खड़ा हुआ था और आगरा में ही लोहामंडी इलाके के रहने वाले कुश को चरस पहुंचने के फिराक में था लेकिन मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित