आगरा , दिसंबर 08 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गाज़ियाबाद से आगरा पहुंचे और एसआईआर को लेकर बैठक की। आयुक्त सभागार में संपन्न बैठक में पूरे मंडल के चार जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। भाजपा के सभी विधायक के साथ साथ जन प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक के किसी भी बाहरी व्यक्ति के बैठने की अनुमति नहीं थी। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद करीब चार बजकर तीस मिनट पर पहुंचे और एक घंटे की बैठक के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित