बहराइच , अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील क्षेत्र में पिछले कई हफ़्तों से दहशत का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए का आज सुबह वन विभाग की टीम ने अंत कर दिया।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने बताया कि इस भेड़िए ने कल फिर दो मासूम बच्चों और एक महिला पर हमला किया था, जिसके बाद पूरी टीम को उस इलाके में तैनात कर दिया गया था।

जिला वनाधिकारी यादव ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से भेड़िए की तलाश की जा रही थी। जैसे ही भेड़िया एक जगह पर दिखाई दिया, उसकी घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन, भेड़िया घेरा तोड़कर भागने लगा, जिसके बाद वन विभाग के शूटर्स ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से भेड़िए की मौके पर ही मौत हो गई।

आदमखोर भेड़िया वन विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया था। इससे पहले भी दो आदमखोर भेड़ियों को गोली मारी जा चुकी है। इलाके में तीन भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था। पिछले डेढ़ महीने में इन भेड़ियों ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया था, और छह लोगों की जान ले ली थी। इस भेड़िए की मौत के साथ ही इलाके में आदमखोर भेड़ियों के गिरोह का अंत माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित