उदयपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में आकाशवाणी उदयपुर में राजभाषा पखवाड़े का सोमवार को समापन हुआ।

14 से 29 सितम्बर तक आयोजित पखवाड़े के दौरान केन्द्र के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिन्दी भाषा के प्रचार- प्रसार और कार्यान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभाई।

समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आकाशवाणी के निदेशक रवीन्द्र डूंगरवाल ने कहा कि हिन्दी न केवल बोलचाल की भाषा है, बल्कि यह अपने अंदर जीवंत इतिहास समेटे हुए है। श्री डूंगरवाल ने वर्ष पर्यन्त हिन्दी में कार्य करने का दृढ़ संकल्प दिलाते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर सभी विजेता प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गये। पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में राजभाषा अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि अनुवाद प्रतियोगिता में अनिल रायल, श्रीराम नागर और बृजमोहन भावसार क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहें। टिप्पणी, पत्र लेखन एवं राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता में निशिकांत भट्ट, अनिल रायल और गजेन्द्र सिंह राठौड़ क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहें। आशुभाषण प्रतियोगिता में गजेन्द्र सिंह राठौड, जितेन्द्र ढेनवाल और ब्रजमोहन भावसार क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित