बीजापुर , अक्टूबर 10 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना गंगालूर के ग्राम पीड़िया इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह घटना कल शाम के समय हुई नक्सलियों ने बम का जाल पीडिया इलाके में बिछाया हुआ था। यहां से इलाके का ही एक नाबालिग बच्चा गुजर रहा था। वैसे ही उसका पैर आईईडी पर पड़ गया और आईईडी विस्फोट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही केरिपु 199 और 85 वाहिनी के जवान मौके पर पहुंचे। घायल बालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित