नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को असम गण परिषद(अगप) और भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुबुल दास, अशोक कुमार राय (प्रधानी), गौतम धानोवार, डॉ. लंकी तकबी और अन्य नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया।
इस मौक़े पर असम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि असम में लोग डर के माहौल में जी रहे हैं, कांग्रेस पार्टी डर को ख़त्म करने वाली है और मुख्यमंत्री इस बार बुरी तरह चुनाव हारेंगे। उन्होंने कहा कि असम में हवा बदल रही है और इसी के चलते कांग्रेस पार्टी में लोग शामिल हो रहे हैं। सभी समाज के लोग कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस से जुड़ रहे है। असम में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा हैं और राज्य का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है।
श्री गोगोई ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमें उद्योग धंधों पर ध्यान देने होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों की जमीन सुरक्षित नहीं बची है। असम में भाजपा नफरत का उद्योग चला रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बंद करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'वोट चोरी' का नारा असम तक पहुंच गया है और राज्य के लोग असलियत समझने लगे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित