जशपुर , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर पुलिस ने थाना कुनकुरी क्षेत्र में ऑपरेशन आघात के तहत 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सुखबासु पारा निवासी जीतू उर्फ डैनी (30) गड़ाकाटा क्षेत्र की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस दल ने त्वरित कार्यवाई करते हुए दुर्गा पंडाल के समीप संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी में उसके पास से दो प्लास्टिक की ज़रकीनों में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई।
आरोपी के पास शराब रखने और बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पुष्टि की कि नशे के व्यापार के विरुद्ध ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित