बैतूल , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
भैंसदेही पुलिस ने आरोपी के खेत में बने गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा कल सूचना दी गई कि राजेन्द्र डढोरे द्वारा बगदरा रोड स्थित अपने खेत के गोदाम में विस्फोटक पदार्थ रखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां खेत व उसमें बना मकान राजेन्द्र डढोरे का होना पाया गया। पुलिस द्वारा गोदाम का ताला खुलवाकर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ब्लास्ट के लिए उक्त विस्फोटक लाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित