मुरैना , अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस प्रशासन ने पटाखों के अवैध भंडारण और विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में करीब तीन लाख रुपए से अधिक के अवैध पटाखे जब्त किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह अभियान पिछले वर्ष दो स्थानों पर हुए पटाखा विस्फोटों में आधा दर्जन लोगों की मौत और कई मकान धराशाई होने के कारण एहतियात के तौर पर चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार उन लोगों के घरों पर भी कड़ी निगरानी और तलाशी की जा रही है, जिनके घरों पर पिछले वर्ष पुलिस को छापे के दौरान अवैध पटाखों का भंडारण मिला था। नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया ने बताया कि यह अभियान दीपावली और आने वाले शादी समारोह के मौसम तक जारी रहेगा जिससे कि पटाखा विस्फोट के दौरान हादसे न हो सकें।

उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली पर लायसेंस धारी पटाखा विक्रेताओं पर भी पुलिस कड़ी नजर रखेगी कि वे मात्रा से अधिक पटाखों का भंडारण तो नहीं कर रहे। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित पटाखा विक्रय के स्थान पर भी एहतियातन फायरब्रिगेड और दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र मौजूद रखने की हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित