भीलवाड़ा , दिसम्बर 30 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मानसी नदी में अवैध बजरी दोहन करते हुए चार ट्रैक्टर और दो जेसीबी मशीनें जब्त करके चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को बताया कि जिले में अवैध बजरी दोहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मानसी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी उत्खनन की सूचना मिली थी।
श्री चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। वहां बिना अनुमति बजरी का अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार ट्रैक्टर और दो जेसीबी मशीनें जब्त करके चार युवकों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किये गये युवकों की पहचान लेहरू लाल (19), रोशन (22), कैलाश (45) और सत्यनारायण (19) के रूप में हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित