भीलवाड़ा , दिसम्बर 14 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बजरी खनन करने पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।
थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने रविवार को बताया कि गेंदलिया के निकट रेण सरहद पर अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके थाने लाकर खड़ा किया गया है। पुलिस ने खान विभाग को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियों में हड़कंप मच गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित