बारां , नवम्बर 04 -- राजस्थान में बारां जिले के अन्ता के छबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पिस्तौल, अफीम और नकदी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने मंगलवार को बताया कि पुलिस दल छबड़ा में गश्त कर रहा था तभी रीछड़ा गाँव से पहले एक मोटरसाइकिल चालक पुलिस जीप को देखकर अचानक रास्ता बदलकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान मुकेश जाट के रूप में हुई। उससे करीब 10 ग्राम अफीम बरामद हुई। उससे पूछताछ के बाद पुलिस रामस्वरूप मीणा के ठिकाने पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति को खिड़की से भागते हुए पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उससे 183 ग्राम अफीम, एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक लाख 500 रुपये नकद बरामद हुए। उसकी शिनाख्त सुरेश के रूप में हुई। उससे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित