भरतपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पत्थर खनन कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नकसोंदा के जंगल में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने मौके से खनन कार्य में इस्तेमाल हो रहे एक हाइड्रा (क्रेन) मशीन, एक ट्रैक्टर मय कम्प्रेसर मशीन एवं छः ट्रैक्टर ट्रॉली मय अवैध पत्थर (ब्लॉक) भरे हुये जब्त किये। पुलिस को देखकर कई आरोपी मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपयों में महाराज सिंह मीना (32), विजय कुमार मीना (19) एवं श्यामवीर मीना (45) शामिल हैं। अन्य आरोपी जंगल एवं खनन क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित