मुरैना , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस कस्बे में आज तड़के वन विभाग की टीम ने अवैध पत्थरों से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार वन विभाग की टीम रात्रि में गश्त पर थी। तड़के कैलारस कस्बे में टीम को दो ट्रैक्टर ट्रालियां अवैध पत्थरों से भरी हुई दिखीं। टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों ट्रैक्टर चालकों ने ट्रैक्टरों को तेज गति से भगाने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने एक ट्रैक्टर को रोककर चालक सहित पकड़ लिया, जबकि दूसरा चालक ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

वन विभाग सबलगढ़ रेंज की रेंजर हिना खान ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के हैं और उनके खिलाफ राजसात की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित