जयपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में बाड़मेर जिले के गुड़मलानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक खेत से दो क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने शनिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 36 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को थानाधिकारी देवी चन्द को मुखबिर से सूचना मिली कि सरहद रामनगर मेहलू में जुंझाराम जाट के खेत में भारी मात्रा में डोडा पोस्त छिपाकर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुंझाराम जाट के खेत पर दबिश दी।खेत में बाजरे की खड़ी फसल की आड़ में एक रोहिड़े के पेड़ के नीचे छुपाकर खडे ट्रैक्टर ट्रोली की जांच करने पर उसमें काले रंग के 11 कट्टों में भरकर रखा गया भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। वजन करने पर कुल दो क्विंटल 42 किलो 770 ग्राम पाया गया।

श्री मीना ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी लिप्त गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित